Laugh away worries

मंहगाई की मार

आम आदमी पहले ही था बेबस और लाचार
पता नहीं और पड़ेगी कितनी मंहगाई की मार

आम आदमी पिस रहा है दो पाटों के बीच में
डेली यूज़ की चीज़ें भी अब रहीं ना उस की रीच में
असर नहीं कुछ हो रहा, हार गयी सरकार
पता नहीं और पड़ेगी कितनी मंहगाई की मार

टमाटर ला के घर में क्या हमें बनना है कंगाल
गलेगी क्या जब आएगी न घर में कोई दाल
लुट जायेंगे लगता है अब दो दिन में ही यार
पता नहीं और पड़ेगी कितनी मंहगाई की मार       

दूध में पानी फिर भी मंहगा धक् धक् करता दिल
बिजली नहीं, पर बिजली का आ जाता भारी बिल
पढ़ाई का कहीं नाम नहीं, है फीसों का अम्बार
पता नहीं और पड़ेगी कितनी मंहगाई की मार

सिलेंडर गैस का आए तो फट पड़ता है सीना
पेट्रोल पम्प पर पड़ जाता है ठंडा पानी पीना
गैराज में ही शान से अब तो खड़ी है अपनी कार
पता नहीं और पड़ेगी कितनी मंहगाई की मार

मनमोहन और चिदम्बरम निकले सब के सब कसाई
सरविस टैक्स लगा कर देखो हालत क्या बनाई
दो पैसे की छूट के बदले ले लेते हैं चार
पता नहीं और पड़ेगी कितनी मंहगाई की मार